OnePlus 13T के डिजाइन का खुलासा, OnePlus प्रेसिडेंट का सुझाव जल्द पेश होगा कॉम्पैक्ट फोन

OnePlus कथित तौर पर OnePlus 13T पर काम कर रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चला है कि देश में अगले महीने OnePlus 13T नाम से Snapdragon 8 Elite से लैस कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन लॉन्च होगा। ऐसा लगता है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। OnePlus के प्रेसिडेंट लुइस ली ने इसके लॉन्च को लेकर टीज करना शुरू कर दिया है। अब वीबो पर नई फोटो नजर आई हैं, जिससे 13T के रियर डिजाइन का खुलासा होता है। आइए OnePlus 13T के बारे में विस्तार से जानते हैं।

You May Also Like

More From Author