बच्चों में Long COVID के संकेत, इन लक्षणों से माता-पिता को क्या जानना चाहिए….!

 नई दिल्ली : कोविड-19  इन्फेक्शन के बाद कई लोगों में ‘लॉन्ग कोविड’ की समस्या देखने को मिली। आपको बता दें कि लॉन्ग कोविड एक क्रॉनिक कंडिशन है, जो SARS-CoV-2 इन्फेक्शन के बाद कम से कम 3 महीने बाद तक इसके लक्षण बने रहते हैं  इसका रिस्क उन लोगों में ज्यादा होता है, जिन्हें बहुत गंभीर कोविड इन्फेक्शन हुआ था।

लॉन्ग कोविड से सिर्फ व्यस्क ही नहीं, बल्कि बच्चे भी प्रभावित हुए हैं।  आइए जानें बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण कैसे होते हैं और अभी बच्चों को कोविड-19 इन्फेक्शन से बचाने के लिए क्या करना चाहिए।

बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण
बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण उम्र के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

2 साल से कम उम्र के बच्चों में लक्षण
ठीक से नींद न आना
चिड़चिड़ापन
भूख कम लगना
नाक बहना या बंद होना
खांसी

3 से 5 साल के बच्चों में लक्षण
सूखी खांसी
दिनभर थकान या कम एनर्जी
सांस लेने में तकलीफ

आपको बता दें कि इस स्टडी के लिए 472 शिशुओं और 539 प्री-स्कूलर्स को चुना गया था। इनमें से 278 शिशुओं और 399 प्री-स्कूलर्स को पहले कोविड-19 इन्फेक्शन हुआ था। जिन बच्चों को पहले कोविड-19 इन्फेक्शन हुआ था, उनमें लॉन्ग कोविड का रिस्क ज्यादा था।

कोविड-19 के मामले जब एक बार फिर से दुनियाभर में बढ़ रहे हैं, ऐसे में बच्चों का खास ख्याल रखना जरूरी है। खासकर अगर आपके बच्चे में लॉन्ग कोविड के लक्षण नजर आ रहे हैं। लॉन्ग कोविड की वजह से बच्चों की सेहत पर पहले से ही काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इसके कारण विकास में देरी और स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसलिए बच्चों में अगर लॉन्ग कोविड के लक्षण नजर आएं, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

You May Also Like

More From Author