डबल इंजन की सरकार पर RJD का तंज : ‘जनता पूछेगी सवाल, देना पड़ेगा जवाब’, मांगा 20 साल का हिसाब

बिहार :  निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं. पलायन, कानू व्यवस्था, बेरोज़गारी और स्वास्थ्य की बदहाली के मुद्दे पर राजद आक्रामक है. एक्स पर पोस्ट शेयर कर राजद ने डबल इंजन की सरकार से 20 वर्षों का हिसाब मांगा है.

पोस्ट में लिखा गया, “बिहार को डबल इंजन की खटारा सरकार से क्या मिला?” राजद ने खटारा कार में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए एनडीए सरकार पर तंज कसा. पोस्ट में लिखा गया, “बिहार अब ठगा नहीं जाएगा. जनता पूछेगी सवाल, देना पड़ेगा जवाब.”

राजद ने तंज कसते हुए कहा कि जर्जर गाड़ी अब नहीं चल सकती. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए सरकार के कामकाज को शानदार बता रहे हैं. सार्वजनिक मंचों से पूर्ववर्ती सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप भी मढ़ रहे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से वार पलटवार का सिलसिला जारी है. बीजेपी भी लालू राबड़ी शासन काल में अपराध का मुद्दा उठाकर जनता से समर्थन मांग रही है.

महागठबंधन की तरफ से सरकार पर निशाना साधने की कमान तेजस्वी यादव ने संभाली है. तेजस्वी यादव भी सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. राजद ने सोशल मीडिया को बिहार की ज्वलंत समस्याओं उठाने का प्रमुख माध्यम बना लिया है. कभी वीडियो, कभी पोस्टर-बैनर और कभी कार्टून के जरिए निशाने साधे जा रहे हैं. राजद के ताजा पोस्ट में पलायन, कानून व्यवस्था, बेरोज़गारी, स्वास्थ्य- शिक्षा की बदहाली, भ्रष्टाचार और पुलिसिया अत्याचार को प्रमुख मुद्दा बनाया गया है.

 

You May Also Like

More From Author