बिहार : चुनावी साल में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी के तहत बिहार में 2025 में वो पांचवीं बार बिहार का दौरा करने जा रहें हैं. प्रधानमंत्री के बिहार से लौटते ही राहुल गांधी का संभावित बिहार दौरा होने वाला है. हालांकि अभी तक इसकी कांग्रेस पार्टी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के राजगीर में 6 जून को वो जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत अति पिछड़ा समाज के युवाओं से करेंगे संवाद. पहले राहुल गांधी का ये दौरा बिहार में 27 मई को होने वाला था, लेकिन टल गया. अब उनका कार्यक्रम 6 जून को होगा.
चुनाव देखते हुए 2025 में अब तक इनका यह पांचवा दौरा होगा. इससे पहले बिहार के पटना सहित अलग-अलग जगह पर चार दौरा कर चुके है. बीते 15 मई को चौथा दौरा में वह दरभंगा में युवा संवाद कार्यक्रम में आए थे, हालांकि उस वक्त काफी विवाद हुआ था. राहुल गांधी को अंबेडकर छात्र वास में कार्यक्रम होना था, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से वह जगह नहीं दी गई थी. इसको लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था.
इससे पहले वह जनवरी, फरवरी और अप्रैल महीने में भी बिहार का दौरा कर चुके हैं. चुनावी वर्ष में पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों के लिए बिहार प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. पीएम मोदी भी इस वर्ष बिहार का तीन दौरा कर चुके हैं. उनका 24 फरवरी 2025 को भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी की गई. 24 अप्रैल 2025 को मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 13,480 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गईं.