दिल्ली : जून के पहले महीने में देश के आम लोगों को बड़ी राहत की खबर मिली है. जहां घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को नहीं मिला है. जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार तीसरे महीने में कटौती देखने को मिली है.
खास बात तो ये है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इन तीन महीनों में 80 रुपए प्रति गैस सिलेंडर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं अब किसी भी महानगर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1900 रुपए या उससे ज्यादा नहीं है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 8 अप्रैल को बदलाव हुआ था. उस दौरान सभी तरह के कंज्यूमर के लिए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा देखने को मिला था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस बदलाव के बाद देश के चारों महानगरों में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने हो गए हैं.
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के सस्ता होने से रेस्तरां, होटल और अन्य छोटे व्यवसायियों के लिए राहत भरी खबर है, जो अपने व्यवसाय के संचालन के लिए एलपीजी पर बहुत अधिक निर्भर हैं। हालांकि, भारत में एलपीजी का लगभग 90 प्रतिशत खपत घरेलू खाना बनाने में होती है, जबकि शेष 10 प्रतिशत का उपयोग इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और ऑटोमोटिव सेक्टर में होता है।
बड़े शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमतें
नई दिल्ली – 1723.50 रुपये
कोलकाता – 1826 रुपये
मुंबई – 1674.50 रुपये
चेन्नई – 1881 रुपये
खास बात है कि यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में कटौती की गई है। मई की शुरुआत में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये कम किए थे। इससे पहले 1 अप्रैल को कीमतों में 41 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की हुई थी।