पंजाब AAP के संगठन में बड़ा बदलाव :सिसोदिया ने उतारी नई टीम; 5 विधायक समेत इन नेताओं को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

पंजाब : आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपने संगठन के ढांचे में अब तक का सबसे व्यापक व प्रभावशाली बदलाव कर नई टीम घोषित कर दी है। आप के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कड़ी परख के बाद पंजाब में अपनी टीम जन सेवा के लिए उतार दी है।

इस बदलाव में पार्टी ने अपने जमीन से जुड़े नेताओं से लेकर विधायकों को संगठन की मजबूती व सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाने के लिए अहम जिम्मेदारियां सौंपकर मिशन 2027 की शुरुआत कर दी है। सिसोदिया ने दो माह में हर गांव हर शहर में कार्यकर्ताओं, जनता से सीधा संवाद किया और संगठन विस्तार पर व्यापक काम किया।

सिसोदिया ने शनिवार को बताया कि नई टीम में पांच विधायकों को पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन चलाने का अनुभव रखने वाले और जमीन पर हर वर्कर को साथ लेकर चलने वाले नौ नए पार्टी सचिव और महासचिव भी इस टीम में शामिल किए गए हैं।

सभी 13 लोकसभा क्षेत्रों में 13 नए लोकसभा क्षेत्र अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। पंजाब के सभी 28 जिलों में पार्टी अध्यक्षों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया गया है। इन 28 अध्यक्षों की टीम में अधिकतर जिलों में नए, युवा व जनता के बीच सक्रिय रहने वाले चेहरों को शामिल किया गया है।

मनीष सिसोदिया ने संगठन में बदलाव को लेकर जो नई सूची जारी की है, उसमें माझा व दोआबा क्षेत्र में एक-एक विधायक को उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी देने के अलावा मालवा को तीन जोनों में बांटकर तीन विधायकों को पार्टी उपाध्यक्ष के रूप में कमान सौंपी गई है।

You May Also Like

More From Author