अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ में एक 30 साल के शख्स की अधजली लाश मिली है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सुबह-सुबह ग्रामीण जब खेत में जा रहे थे, तो उन्होंने ये लाश वहां पड़ी देखी, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र के गांव पोस्तीका के सुनसान जंगलों के बीच अज्ञात युवक का अधजला शव मिला है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह जब ग्रामीण अपने-अपने काम से खेत की तरफ जा रहे थे, तभी उनकी नजर एक खाली पड़े खेत में एक व्यक्ति की अधजली लाश पर पड़ी.
ऐसे में ग्रामीण बुरी तरह घबरा गए. खेत में लाश मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह और इलाका थाना अध्यक्ष फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए गए. मृतक व्यक्ति के पहचान नहीं हो सकी है.