दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति चुनाव आज, भाजपा-आप में सीधी टक्कर – जानिए किसका पलड़ा भारी?

नई दिल्ली ” एमसीडी की स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव होते ही स्टैंडिंग कमिटी का गठन हो जाएगा। बीजेपी की ओर से स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन पद के लिए सत्या शर्मा और डिप्टी चेयरमैन पद के लिए सुंदर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया हुआ है।

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को टक्कर देने के लिए दोनों पदों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से चेयरमैन पद के लिए प्रवीण कुमार और डिप्टी चेयरमैन पद के लिए मोहिनी जीनवाल मैदान में हैं।

वोटों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन पद के लिए 18 मेंबर ही वोट डालेंगे। फिलहाल 18 में से बीजेपी के 11 और आम आदमी पार्टी के सात मेंबर हैं। इस हिसाब से स्टैंडिंग कमिटी पर बीजेपी का कब्जा होना लगभग तय माना जा रहा है।

2 बजे निगम की बैठक: बता दें कि, एमसीडी की स्थायी समिति में कुल 18 सदस्य हैं, जिनमें भाजपा के पास 11 और आम आदमी पार्टी के पास 7 सदस्य हैं. बहुमत के आंकड़े को देखते हुए भाजपा की स्थिति फिलहाल मजबूत मानी जा रही है, हालांकि चुनावी राजनीति में अंतिम नतीजा मतदान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

चुनाव के लिए समिति की बैठक दोपहर 2 बजे निगम मुख्यालय में बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता महापौर राजा इकबाल सिंह करेंगे, जो इस चुनाव में पीठासीन अधिकारी की भूमिका में रहेंगे. मतदान के तुरंत बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ढाई साल से नहीं हुआ चुनाव: स्थायी समिति एमसीडी की सबसे प्रभावशाली इकाई मानी जाती है, ऐसे में इस चुनाव पर दिल्ली की सियासी नजरें टिकी हुई हैं. गौरतलब हैं कि ढाई साल से दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति का चुनाव नहीं हुआ हैं. इसकी वजह से दिल्ली नगर निगम महत्वपूर्ण कामकाज ठप पड़ा हुआ है. स्थायी समिति से मंजूरी के इंतजार में कई योजनाएं शुरू ही नहीं हो पाई है.

You May Also Like

More From Author