पटना में आज महागठबंधन की चौथी बड़ी बैठक:तेजस्वी के आवास पर होगी मीटिंग; CM फेस और पर अंतिम फैसला संभव

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की चौथी बैठक होने वाली है. बैठक सुबह 11.30 बजे से शुरू होने वाली है. इस बैठक में चुनावी तैयारियों, सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है. साझा चुनाव प्रचार अभियान, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की रूपरेखा तय हो सकती है.

चुनावी रणनीति आदि पर मंथन होगा. महागठबंधन की चौथी बैठक को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी और जेडीयू की ओर से इस बैठक पर तंज कसा गया है. वहीं राजद और कांग्रेस ने पलटवार किया है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर महागठबंधन की चौथी बैठक होगी. बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दल राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, CPI, CPM और VIP के शीर्ष नेता शामिल होंगे.

आज की बैठक में साझा चुनाव प्रचार अभियान, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की रूपरेखा और चुनावी रणनीति, चुनावी मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा हो सकती है. बैठक में बूथ स्तर तक सहयोगी दलों में समन्वय को लेकर भी मंथन किया जाएगा. राजद की माने तो बिहार में किस तरह से प्रति व्यवस्था खराब हुई है और चुनाव कुछ दिन में होने वाले हैं, इन सब मुद्दों पर चर्चा होगी.

इस बैठक को लेकर जेडीयू की प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव के मध्य नजर राजनीतिक पार्टियों या गठबंधनों की बैठक होना स्वाभाविक है. महागठबंधन की बैठक होने जा रही है तो इसमें कोई परिणाम निकलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के अंदर जितने भी घटक दल हैं, उसमें आंतरिक खींचतान है. कांग्रेस, लेफ्ट और वीआईपी की सीटों के लेकर अलग-अलग डिमांड है. हर बार की तरह इस बार भी सभी नेता खाएंगे-पियेंगे और बैठक समाप्त हो जाएगी.

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन में एक अनार 100 बीमार, वाली स्थिति है. एक-एक सीट के लिए लड़ रहे हैं. यह गठबंधन ठगों की जमात है. इस बैठक में कोई भी नतीजा निकलने वाला नहीं है. खाओ पियो और बैठक समाप्त. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की चौथी और बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक है.

राजेश राठौड़ ने कहा कि इस बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के साथ-साथ जितने भी उप समितियां हैं सभी लोगों को बुलाया गया है. इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएंगे और जो भी फैसले लिए जाएंगे, नेता उनको सार्वजनिक करेंगे.

You May Also Like

More From Author