बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान बीते दिनों उनपर हुए चाकू के हमले को लेकर सुर्खियों में रहे। अब इस हमले के बाद सैफ अली खान ने फिल्मों में वापसी कर ली है। सैफ की अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी। फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता के साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित ज्वेल थीफ में सैफ एक शालीन ठग की भूमिका में हैं। जयदीप फिल्म में भी अहम रोल में नजर आएंगे और दोनों के बीच दिमागी दांव-पेंच की लड़ाई देखने को मिलने वाली है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘जितना बड़ा जोखिम, उतनी ही मीठी चोरी। आ रहा है अविश्वसनीय- ज्वेल थीफ। 25 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली ज्वेल थीफ देखें, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर
