शादी बनी ‘टॉप ट्रेंड’! शादी के मंडप में कुत्ता और कुतिया के 7 फेरे, 700 मेहमानों ने छका पकवान और बने गवाह

यूपी : उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मुस्करा क्षेत्र के छानी बांध गांव में एक अनोखा और दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां एक पालतू कुत्ते ‘सेवानंद’ की शादी पूरी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ एक पालतू कुतिया ‘विचित्र कुमारी’ से कराई गई। शादी समारोह में बारात निकाली गई, फेरे हुए, मंगल गीत गाए गए और विदाई की रस्म भी पूरी धूमधाम से संपन्न हुई। इस अनोखे विवाह में करीब 700 मेहमानों ने शिरकत की और उन्हें स्वादिष्ट पकवानों से दावत दी गई। पूरे इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

शादी से पहले बीते सोमवार को ‘प्रतिभोज’ का आयोजन किया गया, जिसमें गांववालों को आमंत्रित किया गया था। मंगलवार को सेवानंद की बारात गोहांड ब्लॉक के मुसाही गांव पहुंची। वहां हिंदू परंपराओं के अनुसार फेरे कराए गए। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और माहौल पूरी तरह पारंपरिक शादी जैसा रहा। बारात में पहुंचे ग्रामीण बैंड-बाजे और नाचते हुए बाराती बनकर शामिल हुए। शादी के लिए बाकायदा निमंत्रण पत्र भी बांटे गए थे।

शादी के आयोजनकर्ता संत श्री श्री 1008 संतोष आनंद महाराज (जूना अखाड़ा) ने बताया कि सेवानंद को उन्होंने बचपन से पाला है और उसे अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। इसी वजह से उसका विवाह कराना उन्होंने अपना कर्तव्य समझा। उन्होंने साफ किया कि इसका कोई धार्मिक या सामाजिक कारण नहीं है, यह सिर्फ उनके मन की इच्छा थी। पूर्व प्रधान देवीदयाल ने भी बताया कि स्वामी जी अपने पालतू कुत्ते से बहुत प्रेम करते हैं और उसे बेटे जैसा मानते हैं। इसलिए उन्होंने यह अनोखी शादी हिंदू परंपराओं के साथ कराई।

 

You May Also Like

More From Author