गुजरात : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में फ्लाइट में सवार 241 लोगों की मौत हो गई तो वहीं एकमात्र शख्स जीवित बचा. विमान हादसे में जिंदा बचे विश्वास कुमार रमेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में मुलाकात की.
इस दौरान पीएम मोदी ने विश्वास कुमार से उस भयावह मंजर के बारे में पूछा, जिसमें विमान में सवार 242 में से 241 की जान चली गई. विश्वास ने पीएम मोदी से आंखों देखा हाल बताया. उन्होंने कहा कि मुझे खुद विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं कैसे जिंदा बचा. विश्वास कुमार ने हादसे पर बातचीत करते हुए कहा कि पूरा हादसा उनकी नजरों के सामने ही हुआ है.
कुमार ने बताया कि हादसे के समय कुछ देर के लिए तो मुझे ये लगा कि अब मैं भी बस मरने ही वाला हूं. लेकिन जब आंख खुली तो मैंने पाया कि मैं जिंदा हूं. उसके बाद मैंने सीट बेल्ट खोली और ट्राई किया कि मैं निकल सकता हूं. फिर मैं निकल गया. मेरी आंखों के सामने विमान में मौजूद एयर हॉस्टेस, आंटी-अंकल सभी मिस हो गए. जो भी लोग साथ में मौजूद थे वहां कोई नहीं बचा था.
हादसे के बाद अफवाहें थीं कि विश्वास ने आपातकालीन दरवाज़ा खोलकर कूदकर जान बचाई, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं था. मैंने किसी दरवाजे को नहीं खोला, मेरा दरवाजा टूट गया था और वही से निकलने का रास्ता मिला.
अस्पताल में भर्ती विश्वास कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी सीट 11-ए थी. विमान के उस हिस्से में सीट थी, जो इमारत के भूतल से टकराया था. उन्होंने कहा कि आग लगने से उनका बायां हाथ जल गया था. आग लगने के बाद मैं पैदल ही बाहर निकल कर आया हूं. हर तरफ लोग पड़े हुए थे. बाद में मुझे एंबुलेंस की मदद से यहां अस्पताल लाया गया.
विश्वास कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त लोगों को मैंने जिंदा जलते हुए देखा है. मैं ये हादसा कभी नहीं भूल सकता हूं. मुझे नहीं पता कि मैं कैसे बच गया. यहां के लोग मेरा अच्छा इलाज कर रहे हैं. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं.
PM मोदी शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। जहां पहले उन्होंने प्लेन क्रैश साइट का दौरा किया। फिर विमान हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पीएम ने इस दर्दनाक हादसे में जिंदा बचे शख्स रमेश विश्वास से भी मुलाकात की और हाल जाना। अस्पताल के बिस्तर पर लेटे रमेश ने पीएम को हादसे से पहले क्या- क्या हुआ था और कैसे उसने जलते हुए प्लेन में अपनी जान बचाई के बारे में सब कुछ बताया।