अलीगढ़:- गंगीरी थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहे पर देशी शराब की दुकान पर सुबह 6 बजे से* सेल्समैन शटर के नीचे से 75 वाला पव्वा 100 रुपए का बेच रहा है।
अलीगढ़ के गंगीरी स्थानीय चौराहे से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने सरकार की नीतियों, प्रशासन की नीयत और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
देशी शराब की दुकान पर सुबह से ही लगी भीड़, लोग शटर के नीचे से पैसों के बदले पव्वा लेते दिखे। जहां ₹75 में बिकने वाली देशी शराब का पव्वा ₹100 में बेचा जा रहा है। यानी साफ काला बाज़ारी इस सबका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिसमें नशे की लत में डूबे लोग और बेधड़क चल रही।
बिक्री सब साफ देखा जा सकता है। सवाल ये है। कि सुबह-सुबह बिक रही शराब पर जिम्मेदार अफसर क्यों आंखें मूंदे बैठे हैं। इससे न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। बल्कि लोगों की जान से भी सीधा खिलवाड़ हो रहा है। जनता का भरोसा टूटा, जिम्मेदार कौन?
शराब की ये खुली बिक्री कानून और प्रशासन दोनों की नाकामी है। अगर हर सुबह शटर के नीचे से पव्वा बिक सकता है। तो कानून कहां अब देखना ये है। कि वायरल वीडियो के बाद प्रशासन कोई कार्रवाई करता है। या हमेशा की तरह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।