अलीगढ़ में 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में फैली सनसनी जांच में जुटी पुलिस।

अलीगढ : (लक्ष्मन सिंह राघव):-गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव हिमाचल नगला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीते मंगलवार की शाम से लापता ऋषि कुमार पुत्र दंगल सिंह को अज्ञात लोगों ने सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
बुधवार की सुबह मृतक के घर से कुछ दूरी पर ऋषि का शव खून से लथपथ ग्रामीणों ने पड़ा देखा मौके पर परिजन दौड़कर पहुंचे। ग्रामीणों के द्वारा सूचना इलाका पुलिस को दी गई। मौके पर छेत्र अधिकारी छर्रा धनंजय सिंह व थाना गंगीरी पुलिस पहुंची। पुलिस के द्वारा फॉरेंसिक टीम को बुला कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषि ड्राइवरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। मृतक अपने पीछे पत्नी ललिता सहित 2 वर्ष की बेटी को रोता विलक्वता छोड़ गए घनी आबादी में हुई। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

You May Also Like

More From Author