नई दिल्ली : निजामुद्दीन से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में गुंडई का मामला सामने आया है। यहां पर एक यात्री की जमकर पिटाई की गई, जिससे वो यात्री अधमरा हो गया। बताया जा रहा है कि झांसी स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद करीब 8 लोगों ने कोच में घुसे और एक यात्री की जमकर पिटाई की। आरोप है कि बबीना के भाजपा विधायक के समर्थकों ने उस यात्री की पिटाई की है।
बता दें कि निजामुद्दीन से भोपाल जा रही वंदे भारत के एग्जिक्यूटिव क्लास में यात्रा के दौरान सीट बदलने को लेकर बबीना के भाजपा विधायक और एक यात्री राजप्रकाश (50) जो कि भोपाल जा रहे थे, दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद झांसी स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद करीब 8 लोगों ने कोच घुस गए और राजप्रकाश को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
इस मारपीट का आरोप भाजपा विधायक के समर्थकों पर लगा है। भाजपा विधायक ने भी जीआरपी थाने में तहरीर दी गई है और उन्होंने मारपीट से भी इनकार किया है। शिकायत में बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने बताया कि गुरुवार को वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच ई-2 में यात्रा कर रहे थे। उनकी सीट 8 नंबर थी, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की सीट 50 और 51 थी।
विधायक कहा कि उसने सीट नंबर 49 और 52 पर बैठे एक यात्री को अपनी सीट पर आकर बैठने के लिए कहा ताकि वो अपने परिवार के साथ बैठ सके। बताया कि वो यात्री आपत्तिजनक स्थिति में पैर फैलाकर बैठे थे और भोजन कर रहे थे।
विधायक ने बताया कि जब उसने उस यात्री को सीट बदलने के लिए कहा तो उसने उससे बहस करनी शुरु कर दी। वो अशोभनीय भाषा का भी इस्तेमाल करने लगा। जब उसके गनर ने रोका तो यात्री ने उसे वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी।