विकसित बिहार: मोदी-नीतीश की जोड़ी ने बदला बिहार का नक्शा एक मजबूत कदम, जानिए क्‍या है खास…

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को 5900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 28 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। सीवान के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव से प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और शुभारंभ किया। ये योजनाएं आवास, शहरी विकास, जल शक्ति, ऊर्जा और रेल सेक्टर से जुड़ी हैं।

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के तहत बिहार ने विकास की रफ्तार तेज की है और यह पूरे देश के लिए प्रेरणा बन रहा है। उन्होंने कहा कि “आज भारत की उपलब्धियों की चर्चा विदेशों में हो रही है, उसमें बिहार का भी बड़ा योगदान है।”

मढ़ौरा की लोकोमोटिव फैक्ट्री से अब भारत पहली बार अफ्रीकी देश गिनी को ‘मेक इन इंडिया’ डीजल इंजन निर्यात करेगा। यह न केवल बिहार बल्कि देश के औद्योगिक इतिहास में एक नया अध्याय है। इससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि बिहार वैश्विक औद्योगिक नक्शे पर अपनी पहचान बनाएगा।

प्रधानमंत्री ने पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन से यूपी के गोरखपुर तक ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन न केवल यात्रा को तेज, सुरक्षित और आरामदायक बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय संपर्क को भी मजबूती देगी। सीवान रेलवे स्टेशन को 40.13 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही वैशाली-देवरिया रेल परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

अमृत योजना के तहत 2183 करोड़ रुपये की जलापूर्ति और सीवरेज परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। आरा, सीवान और सासाराम जैसे शहरों को स्वच्छ पेयजल और आधुनिक सीवरेज व्यवस्था मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 53,000 से अधिक लाभार्थियों को लगभग 540 करोड़ रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित की गई है। यह गरीबों को पक्के घर देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

You May Also Like

More From Author