चुनाव से पहले सरकार ने बढ़ाई पेंशन की राशि, 3 गुना बढ़ गई वृद्धावस्था पेंशन, हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

बिहार : बिहार की नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले विधवा, वृ्द्ध और दिव्यांगों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, सरकार ने पेंशन की राशि बढ़ा दी है। अब हर महीने 400 रुपए की बजाए 1100 रुपए पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।

नीतीश कुमार ने लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।

वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत राज्य सरकार ने 2019-20 में की थी. इसके बाद से कई स्तर पर इसके तहत मिलने वाली चार सौ रुपए की राशि को बढ़ाने की मांग हो रही थी

You May Also Like

More From Author