लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ :- इगलास कोतवाली क्षेत्र में 17 जून की देर शाम 3:00 बजें से लापता 10 वर्षीय युवक की उसके ही दोस्त द्वारा उसकी हत्या कर अधजली हालत में लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोस्त द्वारा अपने ही जिगरी दोस्त की हत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या करने के बाद जमीन खोदकर गड्ढे में दफनाए गए मृतक युवक के अधजले शव को बाहर निकलते हुए अपने कब्जे में लेकर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वही मृतक युवक के भाई का आरोप है। कि गांव के ही युवक मनोज के साथ उसके भाई की जिगरी दोस्ती थी।जिस दोस्ती को उसने करीब 6 महीने पहले तुड़वा दिया था।जिसके चलते मनोज उसके भाई से दुश्मनी रखने लगा और पिछले दो महीने से उसके द्वारा उसके भाई को धमकी दी गई। कि उससे दोस्ती तोड़कर तू बहुत पछताएंगा.. जितना मैं तड़प रहा हूं… उतना ही। तुझे तड़पा दूंगा ..और उसके बाद तेरा पूरा घर तड़प जाएगा। यही वजह है। कि गांव के ही युवक मनोज ने उसके भाई को घर से बहला फुसलाकर बुलाने के बाद फांसी लगाकर हत्या कर लाश को ज्वलनशील पदार्थ केरोसिन डालकर जलाते हुए शव को गड्ढे में दफना दिया।जिसके बाद पुलिस ने मुख्य अभियुक्त मनोज को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव को अध जली हालत में बरामद करते हुए थाने पर पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है।मामला कस्बा बेसवा का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेसवा कस्बे में दोस्त द्वारा अपने ही दोस्त की फांसी लगाकर हत्या कर उसकी लाश अधजली हालत में मिलने के मामले पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन का कहना है। कि 17 जून को इगलास पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। की एक 10-11 वर्षीय बच्चा अपने घर से अचानक लापता हो गया है।और बहला फुसलाकर कोई उसको अपने साथ ले गया है।इस सूचना के आधार पर पीड़ित परिजनों की तहरीर पर तत्काल इगलास थाने पर गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना के क्रम में पुलिस की तीन टीमों का गठन करते हुए।
तीनों टीमों को लापता बच्चें को रिकवर करने के लिए लगाया गया था।तभी विवेचना के क्रम में सामने आया। कि अभियुक्त मनोज कुमार उस बच्चें को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया। कि कहा उस बच्चे को उसके द्वारा हत्या करते हुए। जमीन में गढा खोदकर उसकी डेड बॉडी को गाढ़ा गया है।जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर गड्ढा खोदकर गाड़ी गई डेडबॉडी को बरामद किया गया।
इसके साथ ही फील्ड यूनिट टीम के द्वारा आवश्यक साक्षयों का घटनास्थल से संकलन करते हुए। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।वही युवक की हत्या किए जाने की वजह को लेकर एसपीआरए अमृत जैन का कहना है। कि मृतक युवक के शव का पंचायत नामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।साथ ही मुख्य अभियुक्त को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।उससे लगातार पूछताछ जारी है। मामले में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।