काहिरा: सूडान की सेना ने लगभग दो साल की लड़ाई के बाद खार्तूम में ‘रिपब्लिकन पैलेस’ पर पुनः कब्जा कर लिया है, जो राजधानी में प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बलों का अंतिम गढ़ था। इससे अर्धसैनिक बलों के लड़ाई में कमजोर पड़ने का संकेत मिल रहा है। खार्तूम में कब्जे की जानकारी खुद सूडान की सेना ने दी है। बता दें कि ‘रिपब्लिकन पैलेस’ नील नदी के किनारे स्थित है और युद्ध शुरू होने से पहले यह सरकार का मुख्यालय था।
