‘कोई भाजपाई गाय का दूध नहीं पीता’, अखिलेश ने सरकार पर किया वार… फिर खोला चुनावी पिटारा

यूपी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीते शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर कड़ी आलोचना की और कई मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की।अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार के स्कूल मर्जर योजना का सपा पुरजोर विरोध करेगी। उनका कहना था कि अगर स्कूलों को मर्ज कर दूर-दूर किया गया तो बेटियों को पढ़ाई में बहुत दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और हर जिले से भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रांसफर- पोस्टिंग पर भी अखिलेश ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार जाने वाली है इसलिए सरकारी कर्मचारी ट्रांसफर-पोस्टिंग के जरिए अपना निजी फायदा करने में लगे हुए हैं। चुनावी वादों को लेकर अखिलेश ने कहा कि अगर उनकी पार्टी 2027 में सरकार बनती है तो वे ई-रिक्शा और तांगा फ्री करने का वादा करेंगे।

साथ ही किसानों की मक्का की फसल पर मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण पर भी उन्होंने सवाल उठाए। अखिलेश ने कहा कि मीडिया इस पर सवाल नहीं कर सका इसलिए सरकार ने हवाई दौरा किया। भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि “कोई भाजपाई गाय का दूध नहीं पीता। इन्हें गोबर से प्यार है, गोबर गिफ्ट में दें तो बहुत अच्छा लगेगा।” योगा को लेकर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग केवल दिखावे के लिए योगा कर रहे हैं।

अखिलेश ने कहा कि जो भाजपा वाले सिंदूर यात्रा निकाल रहे थे, वे झांसा दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के मामलों में हम सब एक हैं और फौज के साथ हैं। उन्होंने बताया कि ‘सिंदूर’ शब्द का मतलब है ‘पाप’ और ‘दूर’। उनका कहना था कि भाजपा की ये यात्रा अपनी कमियां छिपाने की कोशिश थी। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव मकरन्द नगर स्थित पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार गुप्ता के शोरूम भी गए और वहां के कारोबारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे कारोबारियों की मदद करेंगे।

You May Also Like

More From Author