यूपी : प्रदेश सरकार किसानों के लिए एक नई योजना लागू करने जा रही है, जिसके तहत सिंचाई के लिए सोलर पंप बेहद सस्ते दामों में उपलब्ध कराए जाएंगे। लघु एवं सीमांत किसानों को सोलर पंप की कुल लागत का केवल 10 फीसदी भुगतान करना होगा, जबकि शेष 90 फीसदी राशि राज्य सरकार वहन करेगी। बड़े किसानों को भी इस योजना में राहत दी जाएगी और उन्हें पंप की कीमत का सिर्फ 20 फीसदी हिस्सा देना होगा।
यह प्रस्ताव कृषि विभाग की ओर से तैयार कर लिया गया है और जल्द ही कैबिनेट में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस योजना का सीधा लाभ लाखों किसानों को मिलेगा। साथ ही, इसे पंचायत चुनावों को ध्यान में रखकर एक अहम राजनीतिक कदम के रूप में भी देखा जा रहा है। सरकार का उद्देश्य खेती में बिजली और डीजल की निर्भरता को कम कर, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है।
सोलर पंप देने की यह योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के तहत चलाई जाएगी। कृषि विभाग द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार, 2 हार्स पावर से लेकर 10 हार्स पावर तक के सोलर पंप किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इनकी लागत क्रमशः 1.80 लाख से लेकर 4.80 लाख रुपये तक है।
कृषि विभाग के पोर्टल पर पीएम कुसुम योजना के फोल्डर पर जाकर पंजीयन करना होगा। विभाग की ओर से तय की गई अंतिम तिथि के बाद पहलो आओ, पहले पाओ अथवा लाटरी सिस्टम से सोलर पंप का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए जिला और प्रदेश स्तर पर चयन कमेटी भी बनेगी।