*लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ :-दादों थाना क्षेत्र के लहरा सलेमपुर गांव में बैंक आधार कार्ड स्त्यापन के सिस्टम से एक घर में अवैध रूप से आधार बनाने और उसमे सुधार* करने का धंधा चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध कारोबार में एक आधार कार्ड बनवाने और सुधार करने का लोगों से साढ़े तीन सौ से सात सौ रुपए तक की वसूली की जा रही है। जिस सिस्टम से आधार कार्ड बनाने और सुधार करने का कार्य किया जा रहा है। वह सिस्टम किसी निजी बैंक का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आधार कार्ड बनाने अथवा सुधार की व्यवस्था सरकारी कार्यालयों व बैंकों में उपलब्ध है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी के माध्यम से आधार कार्ड बनाए जाते हैं। ताकी लोगों को आसानी और कम खर्च में आधार बनवाने की सुविधा मिल सके। लेकिन युवक द्वारा धड्डले से बैंको की मशीन लाकर अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेज लगाकर आधार कार्ड बनाए जा रहे है।