ऐसी की ठंडक मे सोता रह गया परिवार-अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को दिया अंजाम।

अलीगढ़ : ऐसी की ठंडक मे रूम में सो रहा था परिवार, अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को दिया अंजाम। अज्ञात चोरों ने करीब 27 लाख रुपये से अधिक की चोरी को दिया अंजाम। अलमारी में रखी करीब 6 लाख की नगदी, 22 तोले सोने के आभूषण व डेढ़ किलो चाँदी ले उड़े चोर।

पीड़ित परिवार ने लाखों की चोरी की शिकायत पुलिस से की। सूचना के बाद इलाका पुलिस ने जाँच पड़ताल की शुरू। अलीगढ के चंडौस थाना क्षेत्र के गाँव ऐलमपुरा की घटना।

गांव एलमपुरा निवासी राजकुमार के अनुसार शुक्रवार की रात वह परिजन सहित घर के एक कमरे में सोए थे। मध्यरात्रि में छत के रास्ते चोर उनके घर में घुसे। कमरों में रखी अलमारियों को खोलकर उसमें रखे छह लाख की नकदी सहित सोने-चांदी के गहने बटोरकर ले गए। शनिवार की सुबह करीब चार बजे उनकी पुत्रवधू उठी तो उसने कमरे और अलमारियों को खुला देखा।

You May Also Like

More From Author