*लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ :- गभाना क्षेत्र मेहरावल नगरिया निवासी हर प्रसाद सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया। कि* मेरा बेटा सौरभ कुमार की पत्नी 27 जून की सुबह 6:30 बजे बिना किसी को बताएं। घर से निकल गई। जिसे हमने गांव के आसपास काफी तलाश किया। मगर कहीं पता नहीं चला। तो 12:00 बजे के लगभग परिवार के लोग गभाना थाने पहुंचे।
शिकायत दर्ज करने के लिए। 2:00 बजे के लगभग बेटे की पत्नी थाने पर आ गई। उसके कुछ देर बाद परिवार के लोग आ गए। जिन्होंने आते-आते सौरभ कुमार को बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस मूर्ख दर्शक बनी खड़ी रही। जब तक बेटा की बेहोश नहीं हुआ। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर बंद कर दिया। हालत में परंतु मेरे बेटे का डॉक्टरी परीक्षण नहीं कराया।
रविवार की सुबह परिवार के लोग डॉक्टरी परीक्षण एवं उपचार के लिए। जिला अस्पताल लेकर आए। उधर घायल सौरभ कुमार की बहिन ने जानकारी दी की। मेरे भाई को थाने के अंदर पुलिस की मौजूदगी में उसके ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं मेरे माता-पिता को भी बुरी तरह मारपीटकर किया घायल।