दूसरी शादी कर फंसे पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर, पार्टी ने थमाया नोटिस-6 साल के लिए निष्कासित किया

उत्तराखंड :  भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश राठौर ने हलचल मचाई हुई है. मामला उनकी दूसरी शादी से जुड़ा हुआ है. सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर के साथ उनके वैवाहिक संबंधों के खुलासे ने न केवल भाजपा की छवि पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के लागू होने के बाद इस मामले ने और भी तूल पकड़ लिया है. उनके खिलाफ अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं, इस विवाद ने सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी शुरू कर दी है.

सुरेश राठौर द्वारा दूसरी शादी की सार्वजनिक घोषणा के बाद भाजपा ने तत्काल कार्रवाई की. पार्टी ने उन्हें अनुशासनहीनता और संगठन की छवि खराब करने का दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया. राठौर को सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है. UCC के अनुसार, एक पत्नी के रहते दूसरी शादी करना गैरकानूनी है. ऐसे में राठौर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है.

विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने नेताओं पर UCC के नियम लागू करने में ढिलाई बरत रही है. इस कानून का इस्तेमाल केवल विपक्ष को निशाना बनाने के लिए कर रही है. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि अगर कानून सबके लिए समान है तो राठौर पर अब तक कोई कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

You May Also Like

More From Author