अलीगढ़ : विधायक ठाकुर रविंद्र पाल के द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन में अकराबाद में तहसील बनाने की गई थी मांग। विधायक की दोहरी नीति पर छर्रा कस्बे में विधायक का हो रहा है जमकर विरोध प्रदर्शन। छर्रा विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह के खिलाफ युवाओं ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा छर्रा विधायक रविंद्र पाल सिंह के द्वारा छर्रा और अकराबाद को तहसील बनाने के लिए दिए गए थे दो ज्ञापन।
किसान नेता और छर्रा विधायक के बीच मोबाइल पर हुई गरमा-गरमी की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। अकराबाद और छर्रा के लोग अपनी-अपनी तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि दोनों को…
किसान नेता से मोबाइल पर हुई गरमा गरमी की ऑडियो हो रही वायरल विधायक द्वारा अकराबाद व छर्रा को तहसील बनाने का दिया गया है
विधायक: अपनी औकात में रहो, दिमाग खराब मत करो, मर जाओगे नहीं तो, सही कह रहा हूं… किसान: हमने वोट दियो है, हमारी औकात नहीं है… यह लाइनें बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक ऑडियो क्लिप की है। करीब एक मिनट 16 की इस ऑडियो में दो लोगों के मध्य अकराबाद-छर्रा को तहसील बनाए जाने की मांग पर गरमा-गरमी हो रही है।