किराए की झोपड़ी, मजदूर परिवार और सालाना टर्नओवर 9 करोड़ इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस, फ्रॉड से सदमे में परिवार

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से आयकर विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। आयकर विभाग ने यहां के एक मजदूर परिवार को 9 करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया है। नोटिस मिलने के बाद से परिवार का दिन का चैन और रातों की नींद उड़ गई है। झोपड़ी में रहने वाला यह परिवार लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उनकी शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

पूरा मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के खीरी टाउन कस्बा के मोहल्ला कटरा का है। यहां के निवासी सईद को आयकर विभाग ने 9 करोड़ का नोटिस भेजा है। विभाग ने सईद को 1 साल में 9 करोड़ रुपए से ज्यादा का टर्नओवर करने वाली कंपनी का मालिक बताते हुए यह एक्शन लिया है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है।

सईद किराए की झोपड़ी में रहते हैं। वह एक सेवानिवृत्त अध्यापक से किराए की जमीन लेकर उस पर झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी रजिया के साथ 20 साल से रह रहे हैं।

सईद का कहना है कि बैंक में केवाईसी के लिए कागज मांगे गए थे, जिसके लिए उन्होंने पैन कार्ड और आधार कार्ड लगाया था, शायद वहीं से उनके साथ फ्रॉड हुआ है। जब से नोटिस आया है, वे लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। सईद ने प्रशासन से भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस धोखाधड़ी के बदले उन्हें न्याय मिले।

You May Also Like

More From Author