पटना के नामी बिजनेसमैन की सरेआम हत्या, कार से उतरते ही मगध अस्पताल के मालिक को मारी गोली

बिहार  : पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में गुरुवार यानी 4 जुलाई की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के नामी कारोबारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये वारदाक रात के लगभग 11 बजे की बताई जा रही है. खेमका जैसे ही अपनी कार से एक अपार्टमेंट के पास उतरे घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर कर जांच शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद हुआ है.

बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका पटना के जाने-माने बिजनेसमैन थे और मगध अस्पताल के मालिक थे. 6 साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी. उस वक्त भी यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. अब एक बार फिर से अपराधियों ने खेमका परिवार को निशाना बनाया है.

घटना उस वक्त हुई जब गोपाल खेमका अपने घर लौट रहे थे. वह अपनी कार से जैसे ही पनास होटल के पास स्थित अपने अपार्टमेंट के सामने उतरे, वैसे ही बाइक पर सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही वह गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया.

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. पटना की एसपी दीक्षा ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए विशेष टीम लगाई गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

You May Also Like

More From Author