भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हर त्योहार के मौके पर अपना नया गाना लॉन्च करती हैं. हाल ही में होली के खास मौके पर उन्होंने अपना होली स्पेशल गाना ‘जोगीरा सारारारा’ रिलीज किया है. इस गाने में उनके साथ मशहूर टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह भी नजर आ रहे हैं. एक तरफ होली के रंग में रंगने के लिए तैयार अक्षरा सिंह इस त्योहार पर टिप्पणी करने वालों पर नाराज नजर आईं. फराह खान के ‘छपरी होली’ कमेंट पर सवाल पूछने पर टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में अक्षरा ने कहा कि कुछ दिनों में लोग इंसानियत ही खत्म कर देंगे.
