कांवड़ रूट पर पुलिस की चेकिंग तेज, मीट की दुकानें बंद… शराब की दुकानों पर डाला गया पर्दा

नई दिल्ली : कांवड़ यात्रा शुरू होते ही पुलिस एक्शन में आ गई। शुक्रवार सुबह से ही पुलिस ने कांवड़ मार्ग की दुकानों पर पड़ने वाली मीट की दुकानें बंद करा दिया और शराब की दुकानों पर पर्दा डलवा दिया। इसके अलावा पुलिस टीमों ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया और रसोई भी चेक किए।

किचन में यह देखा गया कि क्या-क्या खाना तैयार हो रहा है। बृहस्पतिवार को पंचायत भवन में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने जिले भर से आए लोगों से संवाद किया था। इनमें डीजे संचालक, भंडारा आयोजक और कांवड़ जत्था प्रमुख शामिल हुए थे।
विज्ञापन

उन्होंने अफसरों के सामने कई मुद्दे उठाए और यह भी कहा कि कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानें तो बंद कराई ही जाए। साथ ही शराब की दुकानों को भी बंद किया जाए। इस अफसरों ने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में कुछ निर्णय लेंगे। सावन के पहले ही दिन शुक्रवार को कांठ, छजलैट, सिविल लाइंस, कोतवाली, गलशहीद, कटघर, मूंढापांडे, पाकबड़ा, मझोला समेत उन सभी थाना क्षेत्रों में शराब की दुकानों को पर्दे से ढकवा दिया गया।

मीट की दुकानें और मांसाहार परोसने वाले होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे भी बंद करा दिए गए हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानें बंद करा दी हैं। साथ ही शराब की दुकानों पर पर्दा डलवा दिया गया है।
एसपी सिटी ने कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण

 

 

You May Also Like

More From Author