छुट्टी पर आया एयरफोर्स जवान, आई-कार्ड और वर्दी हुई चोरी; 2 दिन बाद चोरों ने किया ऐसा काम कि सब रह गए दंग

यूपी : उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के मंधाना इलाके में एक ऐसा चोरी का मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और घर के मालिक दोनों को हैरान कर दिया। बिहार कॉलोनी में रहने वाले एयरफोर्स कर्मी भारद्वाज यादव के घर बीते शुक्रवार की रात चोरी हुई। चोरों ने नकद पैसे के साथ-साथ एयरफोर्स की वर्दी और जरूरी कागजात भी चोरी कर लिए। ये चोरी बहुत ही अजीब थी।

बताया जा रहा है कि चोरी की यह पूरी वारदात घर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस को चोरों की पहचान करने में मदद मिली। चोरी के तुरंत बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।

लेकिन इस मामले में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह हुई कि चोरी के दो दिन बाद बीते रविवार की रात चोर फिर से एयरफोर्स कर्मी के घर की छत पर आए और उन्होंने वर्दी और आईडी कार्ड वहीं वापस रख दिए। जब सुबह भारद्वाज यादव अपनी छत पर गए, तो उन्होंने अपनी वर्दी और पहचान पत्र देखकर चकित रह गए। हालांकि, उन्होंने ध्यान दिया कि चोरी किया गया पैसा वापस नहीं किया गया है।

भारद्वाज यादव ने कहा कि वर्दी और कागजात वापस मिलने से लगता है कि चोरों में देशभक्ति की भावना कुछ हद तक बाकी है, लेकिन पैसा वापस नहीं करना चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए, क्योंकि उनकी हिम्मत बढ़ती जा रही है।

 

You May Also Like

More From Author