पाकिस्तानी आर्मी, ISI और पंजाबी… BLA लड़ाकों के ट्रेन हाईजैक के पीछे का अहम कनेक्शन आया सामने, सकते में शहबाज की जान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस नाम की ट्रेन के हाईजैक किए जाने की घटना ने दुनिया को हैरत में डाल दिया है। ट्रेन में सवार 500 लोगों को बंधक बना लिया गया है। यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर हमला किया गया। इसी दौरान ट्रेन पर हथियारबंद लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में ट्रेन का ड्राइवर के घायल हो गया और पाक सुरक्षाबलों के छह लोग मारे गए। इसके बाद हथियारबंद लोग ट्रेन में चढ़ गए और चीजों को काबू में ले लिया। बीएलए ने पंजाबियों और पाक सेना से जुड़े लोगों को निशाने पर रखा है। हाईजैक के पीछे पंजाबियों और पाक सेना के लोगों का ट्रेन में होना भी वजह हो सकता है।

You May Also Like

More From Author