Bank Holiday: होली के अवसर पर कई भारतीय राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत बैंक कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे। होली के अवसर पर इस बार क्षेत्रीय रीति-रिवाजों के आधार पर छुट्टियां अलग-अलग होंगी। आपको बता दें कि 13 मार्च 2025 को होलिका दहन के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन दिल्ली, मुंबई और बाकी राज्यों में इस दिन बैंक खुले रहेंगे। आइए एक नजर डालते हैं कि 13 और 14 मार्च को कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे और कहां खुलेंगे।
