शेयर बाजार में मंगलवार को दिनभर उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 12.85 अंक टूटकर 74,102.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 37.60 अंकों की तेजी के साथ 22,497.90 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज सबसे अधिक पिटाई इंडसइंड बैंक के शेयर में हुई। शेयर -27.02% टूटकर 657.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके चलते आज बैंक के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों के करीब 18,000 करोड़ रुपये डूब गए। इंडसइंड बैंक के शेयर में यह गिरावट तब आई जब बैंक ने अपने डेरेवेटिव पोर्टफोलियो में खामी की बात मानी, जिसके चलते बैंक का मुनाफा 1500 करोड़ रुपये कम होने का अनुमान है। इसके बाद आज शेयर में तीन बार लोअर सर्किट लगा। 5 दिन में बैंक का शेयर 33.93% टूट गया है। आपको बता दें कि अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और इंफोसिस के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 485.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 263.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
