Rashid Latif Big Statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर निकाल दिया जाए तो पाकिस्तान की टीम एक बेहतर टीम बन सकती है. यही नहीं लतीफ का ये भी मानना है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अबतक एक भी मुकाबले में मैच जीतने वाला प्रदर्शन नहीं किया है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए त्रिकोणीय सीरीज में शाहीन से ग्रीन टीम को काफी उम्मीद थी, लेकिन यहां वह काफी औसत नजर आए. सीरीज के दौरान उन्होंने तीन मैचों में 33.16 की औसत से केवल छह विकेट चटकाए, जो उनकी मौजूदा छवि के मुताबिक सही नहीं कहा जा सकता है.
