हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव में भी BJP की बम-बम, अब दौड़ेगी ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार

हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव में भी BJP की बम-बम, अब दौड़ेगी ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार

चुनाव में बीजेपी की जीत का सिलसिला जारी है. बीजेपी ने हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज की है. वहां उसने 10 में से नौ नगर निगमों के मेयर पद पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया. इससे पहले बीजेपी ने उत्तराखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी जीत दर्ज की थी.

नई दिल्ली:बीजेपी की जीत का रथ हरियाणा पहुंच गया है. पार्टी ने राज्य के 10 में से नौ नगर निगमों में शानदार जीत दर्ज की है. 10वें नगर निगम में भी उसे जीत मिलनी तय है. बीजेपी ने इससे पहले उत्तराखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़ के स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. इन चारों राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. इस तरह अब इन राज्यों में तीन इंजन की सरकार हो गई है. इन राज्यों की जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर विश्वास जताया है. इस साल यह बीजेपी की चौथी जीत है. पिछले महीने फरवरी में कराए गए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भी बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी सरकार बनाई थी. हरियाणा नगर निकाय चुनाव की खास बात यह रही कि 10 नगर निगमों में से सात में महिलाएं मेयर चुनी गई हैं.इस साल अब तक हुए तीन राज्यों के नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.

You May Also Like

More From Author