Milk And Salt: आयुर्वेद के अनुसार कुछ फूड कॉम्बिनेशन ऐसे हैं, जिनका साथ में सेवन नहीं करना चाहिए, उसी में से एक है दूध और नमक. अगर इसका सेवन साथ में करते हैं, तो इससे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ते हैं आइए हम आपको बताते हैं.
Side Effect Of Milk And Salt: आजकल कई ऐसी डिश बनाई जाती है जिसमें मिल्क बेस का इस्तेमाल किया जाता है और ऊपर से नमक डाला जाता है. खासकर व्हाइट सॉस पास्ता अगर बनाया जाए तो इसे बनाने के लिए मिल्क (Milk And Salt Combination) का इस्तेमाल किया जाता है और ऊपर से इसमें नमक और सिजनिंग भी डाली जाती है. आयुर्वेद के अनुसार दूध और नमक (Namak Or Dudh Ko Ek Sath Khane Ke Nuksan) का कॉम्बिनेशन बेहद खतरनाक हो सकता है और यह शरीर को कई नुकसान भी दे सकता है. आइए आपको बताते हैं कि दूध और नमक को एक साथ खाने से क्या होता है और दूध (Dudh Ke Sath Kaun Si Chijen Na Khayen) के साथ आपको कौन सी चीजें नहीं खानी चाहिए.