Pradosh Vrat 2025 Shubh Muhurt And Stotram Path Benefits: प्रदोष का व्रत एक ऐसा व्रत है जो साल के हर मीने में आता है. सनातन धर्म में मान्यता है कि हर माह की त्रियोदशी तिथि पर प्रदोष का व्रत मनाया जाना चाहिए. इस हिसाब से देखा जाए तो एक माह में त्रियोदशी तिथी दो बार आती है. एक बार कृष्ण पक्ष में और एक बार शुक्ल पक्ष में. जिसकी वजह से हर माह में दो प्रदोष (Pradosh Vrat Kya Hota Hai) के व्रत भी आते हैं. ये व्रत उन लोगों के लिए बहुत खास माना जाता है जिनकी आस्था भगवान शिव में होती है. भगवान शिव के पूजन के लिए ये दिन बहुत खास माना जाता है. ये भी माना जाता है कि इस दिन अगर दो खास स्तोत्र (Shiv Panchakshar Stotram Ka Path) के पाठ करें तो उससे बाधाएं आसानी से दूर होती हैं और सफलता के नए मार्ग खुलते हैं. चलिए जानते हैं इस माह के प्रदोष व्रत की तिथि और स्तोत्र जिनका पाठ इस दिन करना फायदेमंद माना जाता है.
