Bhaang Ka Nashe Kaise Utare: होली का त्योहार रंगों से भरा होता है. इसके साथ स्वादिष्ट पकवानों से घर की मेज सजी होती है. इस साल होली 14 मार्च को मनाई जा रही है. बता दें कि ये त्योहार रंगों और मस्ती से भरा होता है. इस दिन लोग ठंडाई का सेवन भी करते हैं जिसमें कई लोग भांग मिलाकर पीते हैं. भांग का नशा ऐसा होता है जो काफी देर तक रहता है. जब आप इसका सेवन करना शुरू करते हैं तो आपको पता नहीं लगता है लेकिन धीरे-धीरे इसका नशा चढ़ता है और फिर इंसान एक अलग ही दुनिया में होता है ( अगर ऐसा कहा जाए तो शायद ये गलत नहीं होगा). बता दें कि भांग पीने के बाद लोगों को हैंगओवर हो जाता है, जो कई दिनों तक रहता है. इसका नशा उतरने में समय लगता है. इसके हैंगओवर में लोगों को उल्टी, सिरदर्द और कमजोरी जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में अगर आपने भी भांग पी ली है और इसका नशा और हैंगओवर उतारना चाहते हैं तो हमारे पास कुछ घरेलू नुस्खे हैं जो आपके काम आ सकते हैं. इनकी मदद से आप इसके नशे को जल्दी से उतार सकते हैं.
