टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन 12 मार्च को मसूरी में शादी के बंधन में बंध गईं. भारतीय क्रिकेट के कई सितारे भी इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी के साथ इस दौरान मौजूद रहे. हर रस्म को दोनों ने जमकर एन्जॉय किया. अब उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे पता चला है कि उन्होंने शादी में कैसी ड्रेस पहनी थी? इतना ही नहीं, एक वीडियो में धोनी की पत्नी शादी के दौरान बज रहे ढोल-ताशों पर डांस करती हुई दिखीं.
