भारत में महाकुंभ चल रहा है. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक मिलन के बीच एक बहुत ही दिलचस्प कहानी सामने आई है. दरअसल, हम बात करे रहे हैं एक ऐसे विदेशी फुटबॉलर की, जो भारत तो खेलने आया था लेकिन वो यहीं बस गया. भारत आते ही उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. वह यहीं रहने लगा और भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त बन गया और उनकी पूजा करने लगा. इतना ही नहीं उसने अपने शरीर पर उनके टैटू बनवा लिए. साथ ही महामृत्यंजय मंत्र भी लिखवा लिए. उसका मानना है कि शरीर पर सबसे अच्छी और मीनिंगफुल टैटू यही है. आइये जानते हैं कौन है ये फुटबॉलर और वो कैसे भगवान शिव का भक्त बन गया.
