बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं. आमिर खान को बॉलीवुड में आए लगभग 40 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. इनमें कुछ फ्लॉप तो कई सफल फिल्मों के नाम शामिल हैं. आमिर खान कई सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर है जो बन रही है.
14 मार्च 1965 को मुंबई में जन्में आमिर खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म यादों की बारात (1973) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बतौर एडल्ट उनकी पहली फिल्म होली (1984) थी, लेकिन आमिर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म कयामत से कयामत (1988) थी. आमिर खान के करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी आईं, लेकिन उनकी जो फिल्में सफल हुईं उनमें उनके काम की जमकर तारीफ हुई.
आमिर खान की 5 बेस्ट फिल्में
‘दिल’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘इश्क’ ‘मन’, ‘गुलाम’, ‘रंगीला’, ‘दिल चाहता है’, ‘लगान’, ‘गजनी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके आमिर खान की यहां 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें सीख भी थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया था.