अभिनीत कौशिक, जो की खुद को टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा का पति होने के साथ उनके मैनेजर भी बता रहे हैं, उनकी तरफ से दावा किया गया है कि 4 महीने पहले यानी नवंबर 2024 में उनकी अदिति के साथ शादी हुई थी. लगभग 4 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. लेकिन अब अदिति उनसे अलग होना चाहती हैं. अपनी शादी टूटने के इल्जाम अभिनीत ने अदिति की सीरियल ‘अपोलिना’ के उनके को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता पर लगाए हैं. अभिनीत का कहना है कि अदिति उन्हें धोखा दे रही थीं और उन्होंने सामर्थ्य के साथ उन्हें रंगे हाथ पकड़ा था. आइए जानते हैं कि ये सामर्थ्य गुप्ता आखिर हैं कौन, और क्या है पूरा मामला?
