पूनम पांडे हर साल क्यों ठुकराती हैं सलमान खान का बिग बॉस? बोलीं- हर बार कुछ न कुछ हो जाता है

टीवी 9 हिंदी के इंटरव्यू में जब बिग बॉस को हर साल मना करने को लेकर सवाल हुआ तो पूनम पांडे ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने मना किया पर हर बार कुछ न कुछ हो जाता है. पूनम कहती हैं, “बिग बॉस को मना करने के लिए मैं बहुत छोटी हूं. हर बार जब भी वो शो मेरे पास आया है, पता नहीं, कुछ न कुछ होता है. कई बार हमारे बीच के जो लोग होते हैं…चीजें फिर हो नहीं पातीं. ये सब चीज़ें हुई हैं.”

ऑफर मिला तो अब क्या करेंगी?

बिग बॉस का ऑफर मिलने पर पूनम ने कहा, “इस साल या जब भी बिग बॉस का ऑफर मेरे पास आएगा, मैं खुशी खुशी कहूंगी कि प्लीज मुझे अपने घर में बुलाइए. मुझे भो थोड़ा सा झगड़ा करने दीजिए, मुझे थोड़ा सा प्यार करने दीजिए.” इनकार करने पर उन्होंने कहा कि कुछ चीज़ें बनती हैं कुछ चीजे़ं बिगड़ती हैं. ऐसे बहुत से जॉब होते हैं, सिर्फ बिग बॉस की ही बात नहीं है. वो चीज़ें आप तक आती ही नहीं हैं. पूनम ने कहा कि बहुत सी चीजें मुझतक आती ही नहीं हैं. हालांकि उन्होंने ये साफ किया कि ऑफर आया तो वो जरूर जाएंगी.

You May Also Like

More From Author