मां के महान रूप को हमने कहानियों, फिल्मों और कलाकारियों में देखा है। लेकिन कभी आपने मां का राक्षस रूप देखा है। एक ऐसी ही मां इस धरती पर हुई जिसने पहले अपने पति को चालाकी से मौत के घाट उतारा। इसके बाद एक एक कर घर के 6 सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया। इतना ही नहीं महिला के हाथों मरने वाले लोगों में एक 2 साल का बच्चा भी शामिल था। लेकिन 10 साल तक किसी को कानों-कान भनक नहीं लगी। लेकिन जब इस हत्याकांड का खुलासा हुआ तो लोगों के होश उड़ गए। इतना ही पुलिस ने दफनाई लाशों को भी जांच के लिए जमीन से उखाड़ लिया था। इस असल कहानी पर बनी डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
