भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से धरती पर लौटने के लिए तैयार हैं। यह स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अनडॉक हो चुका है और बुधवार सुबह 3:30 बजे भारतीय समयानुसार लैंड करेगा। नासा ने इस मिशन का शेड्यूल जारी किया है, लेकिन मौसम की स्थिति के आधार पर इसमें बदलाव संभव है।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर पिछले साल जून से अंतरिक्ष में हैं। अब उनके साथ दो अन्य अंतरिक्ष यात्री निक हेग और एलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी लौटेंगे। वापसी की प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी, जिसमें सबसे पहले अंतरिक्ष यात्रियों को प्रेशर सूट पहनना होगा। इसके बाद स्पेसक्राफ्ट के हैच बंद किए जाएंगे और लीकेज चेकिंग होगी।