त्योहारों के मौसम में लजीज व्यंजनों का लुत्फ़ उठाना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन, अक्सर लोग फेस्टिव सीज़न में इतना ज़्यादा खा लेते हैं कि उस वजह से कुछ समय बाद पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या हो जाती है, जो परेशानी का सबब बन जाती है। होली के दौरान यह समस्या तो भी बढ़ जाती है, जब तले-भुने पकवानों और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करने के बाद ज्यादातर लोगों को अपच की समस्या होने लगती है। कई बार गैस की वजह से सीने में दर्द जैसी समस्या भी होने लगती है। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जो गैस की समस्या से आपको तुरंत राहत दिलाएंगे और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में भी मदद करेंगे
