मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में है। खंडवा पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी मुकेश दरबार को राजस्थान सीमा से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर खंडवा ले आई है और उससे पूछताछ कर रही है। बता दें, कि आरोपी मुकेश दरबार ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा था कि “हरसूद विधायक 176 तेरी मौत तय है, तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा, बच सके तो बच”। फेसबुक पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
