पुलिस वालों को देखते ही लोगों को घबराहट होने लगती है। कई के तो पैंट तक गिली हो जाती है। हमेशा से हमने देखा है कि पुलिस का काम बहुत ही जांबाजी और हिम्मत वाला होता है। ऐसे में पुलिस को हमेशा रफ एंड टफ बनकर रहना पड़ता है। अगर वे थोड़ा कठोर ना हों तो लोगों को कानून की धज्जियां उड़ाने में देर नहीं लगेगी। ये बातें हर एक देश के पुलिस वालों पर लागू होती है। लेकिन इस धरती पर एक ऐसा भी देश है जो पुलिस वालों को जांबाज और साहसी होने के साथ-साथ सुंदर होने की भी ट्रेनिंग दे रहा है।
