क्रिकेट में आम तौर पर खिलाड़ी 40 साल की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपने 24 साल लंबे करियर पर विराम 39 साल की उम्र में लगा दिया था। दूसरी तरफ 43 साल की उम्र में ही महेंद्र सिंह धोनी भले ही आईपीएल में खेल रहे हों, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से वह भी पांच साल पहले संन्यास ले चुके हैं। सोचिए अगर कोई खिलाड़ी 62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करे तो। जी हां, फॉकलैंड आईलैंड्स (Falkland Islands) की तरफ से खेलते हुए एंड्रयू ब्राउनली (Andrew Brownlee) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 साल की उम्र में डेब्यू किया है। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए और उन्होंने अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनसे पहले इतनी उम्र में किसी भी खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था।
